Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkari naukri blogspot UKPSC Bumper Bharti for 578 Junior Engineer Haridwar Last Date : 22.05.2015

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार
    संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता चयन परीक्षा-2013

    विज्ञापन संख्या - ए-1/ई-2/2015-16

    कनिष्ठ अभियन्ता पदों पर पात्र अभ्यर्थियों से  उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता चयन परीक्षा-2013 के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन की शर्तानुसार आयोग की वेबसाईट पर दिनांक 22 अप्रैल ,2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    लोक निर्माण विभाग

    कनिष्ठ अभियन्ता : (कुल पद 294)
    वेतनमान : रु.9300-34800 ग्रेड पे रू.4600/-

    पंचायतीराज एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग
    कनिष्ठ अभियन्ता : (कुल पद 74)
    वेतनमान : रु.9300-34800 ग्रेड पे रू.4600/-

    पेयजल विभाग
    कनिष्ठ अभियन्ता : (कुल पद 89)
    वेतनमान : रु.9300-34800 ग्रेड पे रू.4600/-

    सिंचाई विभाग 
    कनिष्ठ अभियन्ता : (कुल पद 106)
    वेतनमान : रु.9300-34800 ग्रेड पे रू.4600/-

    लघु सिंचाई विभाग
    कनिष्ठ अभियन्ता : (कुल पद 15)
    वेतनमान : रु.9300-34800 ग्रेड पे रू.4600/-

    आवेदन कैसे करें आवेदन कैसे करें:- इच्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते  है।

    शुल्कः-अभ्यर्थी को बैंक चालान के माध्यम से निम्नलिखित शुल्क जमा करना होगा:-
    सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी के  अभ्यर्थियों  हेतु। रू0 150/-
    अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/पूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु। रू0 60/

    अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक  22 अप्रैल ,2015 तक अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं एवं अन्य अर्हताएं अवश्य धारित करते  हो।

    विज्ञापन प्रकाशन की तिथि -07 अप्रैल, 2015

    आवेदन करने की अन्तिम तिथि - 22 अप्रैल, 2015(समय रात्रि 11:59:59)
    परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि - 27 अप्रैल, 2015.

    No comments:

    Post a Comment