Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkari naukri 2015-16,Welcome to BPSC for 977 Veterinary Services

    बहार लोक सेवा आयोग
    15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001

    विज्ञापन सं0  - 04/2015

    पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन), बिहार के अन्तर्गत बिहार पशु चिकित्सा सेवा (मूल कोटि) के 389 + 514 + 74 (बैकलॉग) = कुल 977 (नौ सौ सतहत्तर) रिक्त पदों पर वेतनमान 9300-34800/- (पे  बैण्ड-2), ग्रेड पे-5400/- में नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए जाते है।

    पशु चिकित्सा सेवा (Veterinary Services) कुल पद 977 (नौ सौ सतहत्तर)
    अनारक्षित को 357,
    अनुसूचित जाति को 184+31 (बैकलॉग) = कुल 215(दो सौ पन्द्रह),
    अनुसूचित जनजाति को 03,
    अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 231+36 (बैकलॉग) = कुल 267 (दो सौ सढ़सठ),
    पिछड़ा वर्ग को 82 एवं पिछडे़ वर्ग की महिला को 46+07 (बैकलॉग) = कुल 53 (तिरपन) पद अनुमान्य हैं।
    इन अनुमान्य पदों में से विकलांग को भी तीन प्रतिषत आरक्षण देय होगा।
    अपेक्षित योग्यता:- 1). भारतीय पशु चिकित्सा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से बी॰भी॰एससी॰ एण्ड ए॰एच॰(B.V.Sc & A.H) की डिग्री तथा छः माह का इन्टर्नषिप प्रषिक्षण अनिवार्य है।
    2). अभ्यर्थी को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद् अथवा उसके अधीन गठित अन्य राज्य पशु चिकित्सा परिषद् अथवा बिहार पशु चिकित्सा परिषद् से स्थायी रूप से निबंधित होना चाहिए।
    3). बिहार सरकार के अधीन किसी सरकारी अस्पताल में नियमित/अनुबंधक के आधार पर नियुक्त पषु चिकित्सकों को कार्यानुभव के लिए अधिमानता दी जा सकेगी।

    उम्र सीमा- दिनांक 01.08.2015 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम, अनारक्षित (पुरूष)-37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछडे़ वर्ग (पुरूष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला-40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)-42 वर्ष।

    चयन प्रक्रिया:- सामान्य संवर्ग में नियुक्ति हेतु चिकित्सकों का चयन उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तैयार मेघा सूची के अनुसार किया जाएगा। रिक्ति/रिक्तियों से अघिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आरक्षण कोटिवार रिक्ति/रिक्तियों के पाँच गुणा उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

    अंतिम तिथिः
    1).भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि शुक्रवार, दिनांक 17.04.2015 को अपराह्न 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवष्य प्राप्त हो जाए।
    2).यदि डाक सेवा में विलम्ब के कारण किसी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त होगा,तो वैसे आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा और इसके लिए आयोग कतई जिम्मेवार नहीं होगा।

    No comments:

    Post a Comment